बलौदाबाजार के जंगल में मिले दो चीतों के शव, वन विभाग में मचा हड़कंप… 

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में दो चीतों के शव मिले हैं। दोनों के शव पूरी तरह से डीकंपोज हो चुके थे। ऐसे में आशंका है कि दोनों की मौत महीने भर पहले हो चुकी होगी। हालांकि वन विभाग के अफसरों ने दोनों का शिकार किए जाने की बात से इनकार किया है। जानकरी के मुताबिक, लवन वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक-114 अल्दा बीट में दोनों चीतों के शव मिले हैं। रविवार को जब ग्रामीण वहां पर जानवर चराने के लिए गए तो उन्होंने शवों को देखा। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। दो चीतों का शव मिलने की जानकारी पर हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम के साथ ही डीएफओ मयंक अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए। 

अफसरों ने वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट डॉक्टरों को भी बुला लिया।  फिलहाल मौके पर ही पोस्टमार्टम कराकर वन विभाग की टीम ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है। डीएफओ मयंक अग्रवाल ने बताया कि दोनों ही चीतों के सभी शारीरिक अंग मौजूद थे। इससे यह स्पष्ट होता है कि शिकारियों ने उन्हें नहीं मारा है। चीतों के शव भी पूरी तरह डीकंपोज हो गए थे। ऐसे में उनकी मौत काफी समय पहले होन का अनुमान है। 

Exit mobile version