छत्तीसगढ़ के कोरबा से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कोरबा के दीपका थाना इलाके के गांव तिवरता-झाबर मार्ग पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव से लगे कोसाबाड़ी नर्सरी में एक महिला का शव खून से लथपथ पेड़ से बंधा मिला।महिला का शव पेड़ से बंधा मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी दीपका पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस ने महिला की पहचान झाबर गांव के आमापारा मोहल्ले की रहने वाले शंकर कंवर की पत्नी जैत कुंवर (44) के रूप में हुई है।घटनास्थल से कुछ दूरी पर महिला की चप्पल और चूड़ी का टुकड़ा मिला है। महिला के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। चेहरा खून से लथपथ है। महिला के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं।दीपका पुलिस ने जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन सिर पर चोट को देखते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।