छह माह की गर्भवती की मौत

छत्तीसगढ़ के कोरबा में छह माह की गर्भवती महिला की इलाज नहीं मिलने के कारण मौत हो गई। महिला को सांस लेने में तकलीफ होने पर पति सरकारी अस्पताल लेकर गया था। वहां डॉक्टर ने सुविधा नहीं होने की बात कहकर अपने क्लीनिक पर बुला लिया। आरोप है कि वहां डॉक्टर देर से पहुंचा, तब तक महिला की तबीयत और बिगड़ गई। इसके बाद उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं महिला के पिता ने इस पूरी कहानी पर ही संदेह जताया है।