दुर्ग में ट्रैक्टर-स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर, महिला सहित 2 की मौत, 14 घायल ..

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रविवार को ट्रैक्टर-स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में महिला सहित दो की मौत हो गई। जबकि 14  लोग घायल हो गए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा उतई थाना क्षेत्र में हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक, भिलाई के भीमनगर सुपेला इलाके से स्कॉर्पियो में 16 लोग सवार होकर बटरेल में आयोजित मड़ई मेले में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान धौराभाठा मोड़ के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर का एक बड़ा हिस्सा स्कॉर्पियो पर जा गिरा और मौके पर ही चालक  चूरामन राहुलकर (55) व सुमित्रा (60) की मौत हो गई। जबकि 14  लोग घायल हो गए। 

आसपास के लोगों ने हादसा होते देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस पहुंची और स्कार्पियो में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। हालात इतनी बुरी थी कि स्कार्पियो को हटाने के लिए जेसीबी तक बुलानी पड़ी। हादसे के बाद दोनों ओर से वाहनों को लंबी कतार लग गई थी। मिलने पर कांग्रेस विधायक अरुण वोरा अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की है। उन्होंने डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।