कुल्हाड़ी से हमला कर पति ने की पत्नी की हत्या

जशपुर नगर: चरित्र संदेह पर कुल्हाड़ी से हमला कर पति ने पत्नी की हत्या कर दी। घटना जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के लोरो गांव की है। जानकारी के अनुसार इस गांव के सरबहला बस्ती का निवासी अजित टोप्पो का उसकी पत्नी श्रीमती अल्मा टोप्पो से लंबे समय से विवाद चल रहा था। एक बार फिर पति पत्नी के बीच तीखा विवाद हुआ। विवाद के दौरान अजित टोप्पो ने अल्मा पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सिर और गले मे आई गम्भीर चोट की वजह से घटना स्थल पर ही अल्मा की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर दुलदुला पुलिस ने आरोपित अजित टोप्पो के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है।