रायपुर | छत्तीसगढ़ सरकार ने उद्योगों और अपने विभागों को सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से बंद करने के निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह दूसरा विकल्प का इस्तेमाल करें। साथ ही जांच करने और इस्तेमाल करते पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।जनसंपर्क विभाग के एक अफसर ने रविवार को बताया कि विभिन्न विभागाध्यक्षों और सभी सरकारी कार्यालयों को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है। साथ ही कहा गया है कि वे अन्य राज्यों में अपनाए गए विकल्प को लागू करें।
अफसर ने बताया गया कि इस लेकर जन जागरूकता के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने हाल ही में टास्क फोर्स की बैठक ली थी। ये टास्क फोर्स इसी मुद्दे के लिए गठित की गई है। मुख्य सचिव ने केंद्र से प्राप्त दिशा-निर्देशों के तहत क्रियान्वयन करने को कहा है।उन्होंने कहा कि इसी प्रकार उद्योग और नगर प्रशासन एवं विकास विभागों को सिंगल यूज प्लास्टिक से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने वाले उद्योगों की सूची बनाकर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, सरकार ने अनुसंधान संस्थानों की मदद लेने और 'दोना पत्तल' और अन्य लघु वनोपज को सिंगल-यूज प्लास्टिक के विकल्प के रूप में बढ़ावा देने का भी फैसला किया है।