छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के स्माल एक्शन ग्रुप ने बुधवार शाम CAF के जवान से उसकी राइफल छीन ली। राइफल की मैगजीन में 20 राउंड गोलियां थीं। जानकारी के मुताबिक, CAF 16वीं वाहिनी और जिला पुलिस बल की टीम संयुक्त रूप से नक्सल गश्त पर ग्राम गुदड़ी होकर निकली थी। वापसी में जवान ओरछा बाजार स्थल पर पहुंचे थे। इसी दौरान ग्रामीण वेशभूषा में नक्सल स्माल एक्शन ग्रुप के दो-तीन नक्सली जवानों के पास पहुंचे। उन्हें बातचीत में उलझा लिया और एक जवान के हाथ से राफल छीनकर भाग निकले। अचानक हुई घटना में जवान को संभलने का मौका नहीं मिला।
बाजार में भीड़ के चलते अन्य जवान कोई कार्रवाई नहीं कर सके। सूचना मिलने के बाद थाने से CAF और DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) जवानों को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया है। अभी तक सर्चिंग जारी है, लेकिन नक्सलियों का पता नहीं लग सका है। नारायणपुर एएसपी हेमसागर सिदार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इलाके में नक्सलियों की धरपकड़ के लिए सर्चिंग तेज कर दी गई है।