पेन कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर लाखों की ऑनलाइन ठगी… 

बिलासपुर : पेनकार्ड अपडेट करने का झांसा देकर अनजान नंबर से फोन करने वाले आरोपी ने कृषि विभाग के कर्मचारी के एकाउंट से 1 लाख 82 हजार 999 रुपए गायब कर दिया। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। आरटीएस कॉलोनी क्वार्टर नंबर 961/2 निवासी बीवी राव पिता स्व बी थावडू (58) राज्य कृषि विभाग में नौकरी करते हैं। मंगलवार की शाम 5.15 बजे उनके मोबाइल में अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने उनसे एकाउंट से पेनकार्ड अपडेट करने की बात कही।

बताया उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया है, उसे क्लिक कर पेन कार्ड नंबर अपडेट करना है। वीवी राव के यूआरएल मैसेज को क्लिक करते ही उनके एसबीआई के एकाउंट से तीन बार ट्रांजेक्शन हुआ और 1 लाख 82 हजार 999 रुपए गायब हो गए। जानकारी होने पर उन्होंने व्यापार विहार स्थित साइबर सेल जाकर पुलिस को सूचना दी। बाद में तोरवा थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।