कोरबा नगर में त्योहार को लेकर रौनकता देखने को मिल रही हैं। लोग बाजारों में आकर त्यौहार के लिए जमकर खरीददारी भी कर रहे है। ऐसे में भीड़-भाड़ की वजह से चोरी, दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है। जिसको देखते हुए पाली पुलिस ने नगर सहित क्षेत्र में चाक चौबंद व्यवस्था की है। पुलिस की टीम नगर सहित क्षेत्र भर में लगातार गस्त भी कर रही है। वही नगर में तेज रफ्तार बाइक चला रहे लोगों एवं सार्वजनिक स्थानों नशाखोरी, जुआ आदि पर भी कार्यवाही करने जा रही है, पाली पुलिस ने हथियार से लैस वर्दी धारी टीम के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्र में सादी वर्दी में भी पुलिस के जवानों को लगाया है जो हर गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए है, पाली पुलिस की सख्ती से एक तरफ क्षेत्र एवं नगर वासी खुश है। वही असामाजिक तत्वों में दहशक व्याप्त है। पाली थाना प्रभारी ने असामाजिक तत्वों को कड़े लहजे में समझाते हुए कहा है की अगर कोई भी माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उस पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही नगर के लोगो से अपील की है की ऐसे असामाजिक लोग कही दिखते है माहौल खराब करते तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। साथ ही तेज रफ्तार बाइक चलाने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। अगर ऐसा करते हुए कोई पाया जाता है या कोई नाबालिक वाहन चलाते पाया जाता है तो उनके पालको पर कार्यवाही होगी,ज्ञात हो की नगर में हाई स्पीड बाइकर्स घूमते नजर आ रहे है। जिनको खुद की फिकर तो है नही और सामने वाले लोगों की जान जोखिम में डालते है। सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी ना करने की बात भी कही, पाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के ऐसे गावों को भी चिन्हांकित किया है जहा शांति भंग की आशंका बनी रहती है और वहा पेट्रोलिंग टीम के साथ साथ-साथ अपने मुखबिर तंत्र को भी एक्टिव रहने निर्देशित किया है।