खिलाड़ियों ने की कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर से मुलाकात

कोरबा, 9वीं छत्तीसगढ़ प्रदेश स्टेंथ लिफ्टिंग एवं इन्क्लैन बेंच प्रेस की त्रि-दिवसीय प्रतियोगिता 27 से 29 जनवरी तक दल्ली-राजहरा जिला बालोद में आयोजित की गयी। इसमें प्रदेश भर से 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिदमे कोरबा जिले से सचिव कीर्ति बंजारे व कोच भोलू महंत का इंटरनेशनल में चयन हुआ। वहीं 28 खिलाड़ियों का चयन नेशनल के लिए किया गया। सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लिए। खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण, 21 रजत व 5 कांस्य पदक प्राप्त किए।
ग्रामीण परिवेश के खिलाड़ियों ने पूरे प्रदेश में शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इसमें ईश्वर दास महंत, झलक कंवर, आरती श्रीवास, साक्षी भगत, राजेश्वरी, नेहा, स्वाति, प्रीति, सुमन, ममता, नीतेश, पंकज, दुजेश्वर, नवीन, सिद्धांत, डेनी, सूरज, अमन, अभिषेक राहुल, हीराचंद्र, रमेश, कु. अमन, गौरव, राज, मनोज चौहान का नेशनल में चयन हुआ। जीत हॉसिल कर वापस लौटे प्रतिभागियों को ग्राम्य भारती महाविद्यालय के संस्थापक बोधराम कंवर एवं कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर बधाई देते हुए आगामी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version