Raid : उद्योगपति के घर पर आयकर विभाग का छापा… 

रायपुर और रायगढ़ में एक साथ कई जगह आयकर विभाग ने छापेमारी की है। कोल व्यापारियों के यहां बुधवार की सुबह 7 बजे से कार्रवाई चल रही है।  एनआर इस्पात के संजय अग्रवाल और रायपुर में लविस्ता कालोनी में उसके भाई के यहां छापेमारी चल रही है। दर्जनों आईटी अधिकारी उनके आवास और कारखाने, सत्तीगुडी चौक में उनके अधीन काम करने वाले एक कर्मचारी के आवास पर मौजूद हैं। 

संजय अग्रवाल के अलावा रायगढ़ के कोयला कारोबारी राकेश शर्मा, रामगोपाल अग्रवाल 104 लॉ-विस्टा सोसाइटी रायपुर, रिंटू सिंह, जय अम्बे ट्रांसपोर्टर के मालिक जोगेन्दर के भाई के रायपुर स्थित गोल्डन स्काई स्थित घर पर कार्रवाई चल रही है। रायपुर में आंदनम सिटी और लॉ विस्टा में भी छापा पड़ा है। भोपाल और जबलपुर से आयकर के अधिकारी आए हैं।

Exit mobile version