SECL खदान के डोजर में लगी आग, करोड़ों का नुकसान… 

छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित SECL की खदान में बुधवार को एक डोजर में आग लग गई। आगे लगने के चलते डोजर जलकर खाक हो गया। इससे करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है। हादसे का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी के चलते हुआ है। फिलहाल प्रबंधन जांच कर रहा है। वहीं पुलिस ने हादसे की जानकारी से इनकार किया है। हादसा कुसमुंडा खदान में हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक, खदान के पानी फेस में मिट्टी समतलीकरण का काम चल रहा था। इसमें विभागीय डोजर लगा था। अचानक से डोजर के इंजन से चिंगारी निकलने लगी और अचानक से आग लग गई। चालक ने आग देखी तो कूदकर अपनी जान बचाई और अफसरों को सूचना दी। खदान में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। 

तत्काल ही प्रबंधन की ओर से SECL का पानी टैंकर मौके पर भेजा गया और पानी की बौछार से आग बुझाने का काम शुरू हुआ। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक लोहे से बना विशालकाय डोजर का इंजन, केबल, वायरिंग और चालक की सीट सहित अन्य सामान जल चुका था। 
 

Exit mobile version