बाल संदर्भ शिविरों में 88 गंभीर कुपोषित बच्चों का हुआ विशेष स्वास्थ्य परीक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही :   मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत शुक्रवार को गौरेला विकासखंड के धनौली, साधवानी, झगड़ाखंड एवं लालपुर सेक्टर में आयोजित बाल संदर्भ शिविरों में 31 गंभीर कुपोषित बच्चों का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। इन्हें मिलाकर पिछले 2 माह में जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित शिविरों में 88 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है।

      कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और उनके खान-पान पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते रहें हैं। इसके साथ ही गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित बाल संदर्भ शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा उनके विशेष देख-भाल के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना छत्तीसगढ़ सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही एक स्वास्थ्य देखभाल योजना है। इस योजना के तहत लाभार्थी बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए प्रत्येक विकासखंड में बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया जाता है।