दुर्ग में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बीटेक की पढ़ाई कर रहा था रोहित…

दुर्ग| दुर्ग के सिंधिया नगर में किराये पर रहने वाले छात्र रोहित देवांगन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

दुर्ग के मोहन नगर थाना इलाके में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में आईटी से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। छात्र की पहचान रोहित देवांगन (21) निवासी नारायणपुर के रूप में हुई है। मृतक रोहित दुर्ग के सिंधिया नगर में किराये के मकान में रहकर बीटेक चौथे सेमेस्टर की तैयारी कर रहा था।

मोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि सिंधिया नगर निवासी उबैद अहमद खान के यहां किराये पर रहने वाले रोहित देवांगन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, देखा कि छात्र ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा है। 

फिलहाल पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। परिजनों के आने के बाद कमरा खोला जाएगा। पुलिस ने छात्र के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी है। पुलिस मृतक के दोस्तों पूछताछ कर रही है।