जांजगीर-चांपा में  सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराकर टैंकर चालक की मौत… 

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में सोमवार सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। वह खदान में टैंकर चलाने का काम करता था। हादसे बाद लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, हरदी बाजार निवासी सत्येंद्र डहरिया (34) कोरबा स्थित दीपका खदान में टैंकर चालक था। वह रोज की तरह सोमवार सुबह भी करीब 5 बजे ड्यूटी पर बाइक से जा रहा था। अभी सत्येंद्र ग्राम बुडगाहन के पास पनोरापारा पहुंचा था कि सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराया। हादसे में सत्येंद्र को सिर पर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

हादसे से परिजन और ग्रामीणों भड़क गए। उन्होंने सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया। करीब चार घंटे तक प्रदर्शन चलता रहा। जिससे हरदी बाजार मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। सूचना मिलने पर डीएसपी चंद्रशेखर परमा और राजस्व विभाग के अधिकारी पहुंच गए। लोगों का आरोप था कि अव्यस्थित खड़े ट्रकों के कारण आए दिन हादसे होते हैं।