बिलासपुर में अवैध कब्जा हटाने पहुंची नगर निगम की टीम पर हमला…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा हो गया। कब्जा हटाने पहुंची टीम से लोग भिड़ गए। बात इतनी बढ़ी कि लोगों ने टीम में शामिल कर्मचारियों का कॉलर पकड़ लिया और मारपीट कर दी। इस दौरान पुलिस ने किसी तरह से बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। जानकारी के मुताबिक, समार्ट सिटी के एमडी के आदेश पर शहर में अतिक्रमण और अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई चल रही है। इसी के तहत गुरुवार को निगम की टीम गांधी चौक पर कब्जा हटाने के लिए पुलिस बल के साथ पहुंची थी। इस दौरान टीम ने पहले सिटी डिस्पेंसरी के पीछे वाली रोड पर बनी अवैध सीढ़ी और बाथरूम व अन्य निर्माण हटाया। इसके बाद निगम का दस्ता टिकरापारा में सड़क पर बने अवैध कब्जे तोड़ने पहुंची।

निगम की टीम यहां पर कार्रवाई शुरू करती, इससे पहले ही एक युवती और उसके परिवार के लोगों ने विवाद शुरू कर दिया। टीम के साथ छीनाझपटी और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान एक युवक ने कॉलर पकड़ लिया और मारपीट करने लगा। किसी तरह पुलिस ने बीच-बचाव कर उसे दूर हटाया। हालांकि इसके बाद भी काफी देर तक हंगामा चलता। इन सबके बीच निगम के बुलडोजर ने अवैध निर्माण गिरा दिया।