कवर्धा की गुड़ फैक्ट्री में मजदूर की करंट लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस… 

छत्तीसगढ़ के कवर्धा (कबीरधाम) जिले में मंगलवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। युवक ट्रक में भरे भूसे को निकाल रहा था। इसी दौरान ऊपर से गए हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना पांडातराई थाना क्षेत्र की है। 

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश निवासी जावेद (24) प्रताभपुर स्थित गुड़ फैक्ट्री में मजदूरी करता था। वह मंगलवार सुबह भूसा लेकर आए ट्रक को खाली करने के लिए उस पर चढ़ गया। ट्रक के ऊपर से ही हाईटेंशन तार गया हुआ था। भूसा उतारते समय जावेद करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

बताया जा रहा है कि शोर सुनकर आसपास के लोगों ने देखा, लेकिन कोई बचाने की हिम्मत नहीं कर सका। इस दौरान लोग वहां खड़े होकर मोबाइल से वीडियो जरूर बनाते रहे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जावेद के परिजनों को सूचना दी गई है। इसमें लापरवाही किसकी है, इस आधार पर जांच जारी है। 

Exit mobile version