बर्तन चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या

छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में बर्तन चोरी करने के संदेह में 4 लोगों ने 26 साल के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, कंसबेल थाना क्षेत्र के बटाईकला गांव के रहने वाले सभी आरोपियों की पहचान बुधनराम, जेठूराम, सिमू साईं और रातूराम के रूप में हुई है। इन्हें मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा, प्रारंभिक जांच के अनुसार, बुधनराम और उनके परिवार के सदस्यों ने स्थानीय बाजार से घर लौटने पर सोमवार को करीब 7,000 रुपये के चार बर्तन गायब पाए।अधिकारी ने कहा, चोरी में अपने पड़ोसी रोहितराम नागवंशी की संलिप्तता पर शक करते हुए, बुधनराम और तीन अन्य आरोपी उसे मोटरसाइकिल पर ले गए और लाठी-डंडों से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया, मृतक की मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ लिया गया है।

Exit mobile version