संजय दत्त की फिल्म के डायरेक्टर ने खोया बेटा, पांचवी मंजिल से गिरकर हुई मौत

 नई दिल्ली

संजय दत्त की फिल्म 'तोरबाज' के निर्देशक गिरीश मलिक के घर एक बहुत बड़ा हादसा हो गया है जिसके बाद हर कोई शॉक्ड है। होली के दिन गिरीश के बेटे मनन की पांचवी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई है। गिरीश ने खुद बिल्डिंग से छलांग लगा दी या फिर इसके पीछे कोई साजिश है इस बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। जिस बिल्डिंग से गिरने के चलते मनन की मौत हुई उसका नाम Oberoi Springs है और ये Fame Adlabs के सामने पड़ती है।

नहीं बचाई जा सकी जान
मनन इस इमारत की A-Wing में रहा करता था। TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक मनन होली खेलने गया हुआ था और वह दोपहर बाद घर लौट आया था। पांचवी मंजिल से गिरने के बाद उसे आपाधापी में मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। जानकारी के मुताबिक ये हादसा शाम पांच बजे के बाद हुआ है।

संजय दत्त भी सदमे में हैं
फिल्म 'तोरबाज' में गिरीश मलिक के पार्टनर रहे पुनीत सिंह ने इस खबर की पुष्टि की है और कहा, 'मलिक का बेटा नहीं रहा है और मैं अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकता कि आखिर क्या हुआ है। अभी हम बोलने की हालत में भी नहीं हैं।' मनन की उम्र सिर्फ 17 साल थी और तोरबाज के प्रोड्यूसर राहुल मित्रा ने इस बारे में कहा कि मैंने संजय दत्त को बताया तो वह भी सदमे में है। हमारे पास अभी कुछ भी कहने को शब्द ही नहीं हैं।