बिग बॉस 15 से जुड़ा एक नया प्रोमो आया सामने

मुंबई। सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 15 धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो का फिनाले 16 जनवरी को हो सकता है। इसी बीच शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसका प्रसारण शनिवार रात किया जाएगा। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि शो के होस्ट सलमान खान भड़के हुए है। वे तेजस्वी प्रकाश का साथ न के लिए करण कुंद्रा पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। प्रोमो में तेजस्वी सलमान की बातें सुनकर रोने लगती है तो करण का चेहरा देखने लायक है। प्रोमो के शुरू में सलमान, तेजस्वी से पूछते है कि क्या आप एक बबल में रही हो। इस पर वो कहती है कि यहां मेरे साथ देने या फिर मेरे लिए लड़ने वाला कोई नहीं है। इसके बाद सलमान भड़क जाते हैं कि करण को आड़े हाथ देते हैं।

सलमान खान ने तेजस्वी प्रकाश से कहा
सामने आए प्रोमो में सलमान खान, तेजस्वी प्रकाश से कहते है कि अगर आपको यहां किसी से प्रॉब्लम होनी चाहिए तो वे सिर्फ करण कुंद्रा से होनी चाहिए। इसके बाद सलमान, करण की ओर रुख करते है और उनसे सवाल करते है कि आपने तेजस्वी को कई बार बोला की जाकर उमर को सॉरी बोलो। क्या कभी उमर ने आकर कहा कि आज हम तेजा के लिए खेलेंगे। ये बातें आपके दिमाग में क्यों नहीं आती कि तेजस्वी को सपोर्ट न करने का जज्बा उमर में बहुत पहले से है। वे करण से ये भी कहते है कि उमर के इरादों के बारे में वे पहले से ही जानते हैं। करण को ताना मारते हुए सलमान कहते है कि क्या ये आपकी पर्सनैलिटी में कि आप अपने चाहने के लिए स्टैंड नहीं ले पाते हैं।