बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने स्टूडेंट्स के बीच सॉन्ग ‘तेरी आंखें भूल भुलैया’ पर जमकर डांस किया। उन्होंने स्टूडेंट्स से फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरिएंस भी शेयर किए। बॉलीवुड एक्टर आर्यन अपनी अपकमिंग मूवी भूल-भुलैया- 2 के प्रमोशन के लिए शुक्रवार शाम जयपुर आए थे। कार्तिक जयपुर के खएउफउ यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स से रूबरू हुए। उन्होंने फिल्म के सॉन्ग ‘तेरी आंखें भूल भुलैया’ पर डांस किया। उन्होंने बताया कि ‘भूल भुलैया-2’ की शूटिंग जयपुर की खूबसूरत लोकेशन पर की गई है। जहां रोमांटिक सॉन्ग ‘हम नशे में तो नहीं’ भी यहीं शूट किया गया है। बता दें कि फिल्म ‘भूल भुलैया- 2’ में कार्तिक आर्यन के साथ ही एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, तब्बू, एक्टर अंगद बेदी, संजय मिश्रा जैसे कलाकार दिखाई देने वाले हैं। वहीं, परेश रावल और असरानी पार्ट 1 की तरह इस फिल्म में भी अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। ‘भूल भुलैया- 2’ को भी अनीस बज्मी ने ही निर्देशित किया है। जिन्होंने इसके पहले पार्ट 1 को भी निर्देशित किया था। फिल्म 20 मई 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। बता दें पिंकसिटी जयपुर इन दिनों बॉलीवुड कलाकारों का पसंदीदा शहर बना हुआ है। शूटिंग के साथ बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए भी जयपुर आना नहीं भूल रहे हैं।