एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने किए बाबा महाकाल के दर्शन..

फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी आने वाली फिल्म की सफलता की कामना को लेकर बाबा महाकाल के दरबार में पहुंची, जहां उन्होंने रेलिंग से बाबा महाकाल के दर्शन कर फिल्म की सफलता की कामना की। बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपने कुछ साथियों के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची थी, जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन करने के उपरांत मंदिर परिसर में स्थित अन्य मंदिरों पर भी भगवान की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया।आने वाले दिनों में अभिनेत्री की मेरे हसबैंड की बीवी, अफवाह, द लेडी किलर, भीड़, भक्षक, तख़्त जैसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनकी सफलता के लिए ही भूमि पेडनेकर बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आई थीं।बता दें, बाबा महाकाल के दरबार में कई कलाकार हाजिरी लगा चुके हैं। बीते दिनों परिणिति चौपड़ा, शेखर सुमन, रुपाली गांगुली भी बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची थीं।