निगेटिव रिपोर्ट आई तो काम पर वापस लौट आईं ऐक्ट्रेस श्रद्धा आर्या

श्रद्धा आर्या का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ब्लैक कलर की ड्रेस में खूबसूरत दिख रही हैं। वो खुद बताती हैं कि वो आज निगेटिव हुई हैं। एक हफ्ते से उन्हें कोरोना था, लेकिन संक्रमण से तुरंत ठीक होने के बावजूद जब वो बाहर निकलीं तो उन्होंने मास्क नहीं पहना, जिसको लेकर वो ट्रोल हो रही हैं।

इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'फिर भी मास्क यूज नहीं कर रहे हैं वो।' वहीं, दूसरे ने भी कमेंट किया, 'अभी दोबारा होने की तैयारी फिर से शुरू कर दिया।'ऐक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर भी अपनी फोटो शेयर कर जानकारी दी है कि वो कोविड निगेटिव हो गई हैं और काम पर वापस लौट आई हैं।