Tunisha Sharma : टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा अब हमारे बीच नहीं रही। 24 दिसंबर की दोपहर एक्ट्रेस ने अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर मौत को गले लगाया। एक्ट्रेस की मौत के बाद लगातार कई तरह के खुलासे हो रहे हैं। एक तरह तुनिषा की मां ने टीवी एक्टर शीजान खान पर आरोप लगाया कि उन्होंने सुसाइड के लिए उकसाया था। तुनिषा की मां के बयान के बाद मुंबई पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद 4 दिन की रिमांड पर लिया है।
इसी बीच अब खबर है कि तुनिषा शर्मा का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार गोड़ादेव नाका के श्मशान घाट में होगा। एक्ट्रेस के परिवार ने अंतिम संस्कार की खबर दी है। परिवार ने लिखा, 'बहुत भारी मन से कहना पड़ रहा है कि तुनिशा हमें 24 दिसंबर को छोड़कर चली गई। हम सभी से निवेदन करते हैं कि वो आए और जाने वाले आत्मा के लिए प्रार्थना करें। अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को दोपहर 3 बजे घोदेव शमशान में होगा।
तुनिषा शर्मा डेथ केस पर मौत के दो दिन बाद एक्टर शीजान खान के परिवार वालों का कहना है कि – जो भी लोग हम सबको एक बयान के लिए संपर्क कर रहे हैं उन लोगों के लिए यह मैसेज है कि प्लीज हमें और हमारी फैमिली को थोड़ा वक्त दीजिए… हम थोड़ा प्राइवेसी चाहते हैं यह देखकर दुख होता है कि मीडिया के सदस्य लगातार हमें फोन कर रहे हैं, यहां तक कि हमारे घरों के नीचे टकटकी लगाए इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने शीजान पर बेटी की मौत के बाद कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा है कि शीजान पर तुनिषा के साथ रिलेशन में होते हुए दूसरी लड़कियों के साथ संबंध रखा। आगे उन्होंने यह भी बोला है कि शीजान ने उनकी बेटी का इस्तेमाल किया है।
तुनिषा शर्मा वे 4 जनवरी को 21 साल की हो जातीं, लेकिन बर्थडे से पहले ही उन्होंने खुदकुशी कर ली। महज 14 साल की उम्र में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। महाराणा प्रताप से उन्होंने टीवी पर अपना डेब्यू किया था। तब से अब तक वह कई चर्चित शो का हिस्सा बनीं।