‘तिवारी’ के फर्स्ट लुक में जख्मी दिखीं अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर

हिंदी सिनेमा जगत में एक अभिनेत्री के तौर पर उर्मिला मातोंडकर की अपनी एक अलग पहचान रही है। एक बाल कलाकार से लेकर एक लीड हीरोइन बनने तक उन्होंने ढेरों फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों को मंत्रमुग्ध किया है। 'सत्या', 'एक हसीना थी',  'भूत', 'रंगीला', 'कौन', 'पिंजर' जैसी फिल्में उर्मिला मातोंडकर की काबिलियत की ऐसी मिसाल है, जिसे भुला पाना आसान नहीं। उर्मिला अब 'तिवारी' नामक वेब शो के जरिए एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। यह सीरीज रोमांच से भरपूर है।इस शो के निर्देशन की कमान सौरभ वर्मा के हाथों में है,जबकि इसका निर्माण, कंटेंट इंजीनियर्स द्वारा किया जा रहा है। शो में उर्मिला मातोंडकर मुख्य किरदार में नजर आएंगी। मां-बेटी के जज्बाती रिश्तों पर आधारित यह एक ऐसा शो है, जिसमें उर्मिला मातोंडकर का रोल काफी दमदार है।
'तिवारी' के मेकर्स ने आज शो का एक पोस्टर जारी किया है। शो में उर्मिला का बदला हुआ अंदाज देख उनके तमाम फैंस हैरान हो गए हैं। गौरतलब है कि इस शो में उर्मिला का एक्शन अवतार भी नजर आने वाला है, जिसके लिए वह पिछले कई महीनों से कड़ी मेहनत कर रही हैं।