साउथ सिनेमा से सुपरस्टार अभिनेता प्रभास की फिल्म आदिपुरुष लंबे समय से चर्चा में हैं। इस फिल्म में प्रभास के साथ बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री कृति सेनन मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। फिल्म आदिपुरुष इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थीं, लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। अब प्रभास की यह फिल्म अगले साल जनवरी पर रिलीज होगी। महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर फिल्म के मेकर्स ने बहुप्रतीक्षित फिल्म अदिपुरुष के रिलीज डेट की घोषणा की। प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन स्टारर यह फिल्म 12 जनवरी 2023 में रिलीज की जाएगी। फिल्म अदिपुरुष का निर्देशन ओम राऊत ने किया है, जबकि भूषण कुमार, कृष्णा कुमार , ओम राऊत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफिल्स के राजेश नायर फिल्म के निर्मित है। पहले फिल्म अदिपुरुष इस साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन आमिर खान की बहुचर्चित लाल सिंह चड्ढा को रिलीज करने की वजह से इसकी रिलीज डेट को बदल दिया गया था। हालांकि उस समय तक फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई थी, लेकिन अब महा शिवरात्रि के मौके पर फिल्म की रिलीज की घोषणा की गई है। 11 अगस्त को प्रभास की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, मगर आमिर खान की फिल्म का रास्ता साफ करने के लिए आदिपुरुष की रिलीज डेट शिफ्ट कर दिया गया था। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी थी। साथ ही आदिपुरुष की टीम का शुक्रिया भी अदा किया था। आमिर खान प्रोडक्शंस की ओर से सोशल मीडिया में स्टेटमेंट शेयर किया गया, जिसमें लिखा था कि यह एलान किया जाता है कि हमारी फिल्म लाल सिंह चड्ढा तय प्लान के मुताबिक 14 अप्रैल को रिलीज नहीं हो रही है। इसकी वजह यह है कि हम फिल्म को तय समय में पूरा नहीं कर सके हैं। फिल्म अब 11 अगस्त 2022 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म आदिपुरुष में प्रभास राम और कृति सेनन सीता का किरदार निभाएंगे। तो वहीं फिल्म प्यार का पंचनामा फेम सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आने वाल हैं। शुरूआत में सैफ का इस किरदार के लिए काफी विरोध किया गया था। हालांकि सैफ के फैन इस फिल्म में उनके किरदार को देखने के लिए खासे उत्साहित भी हैं। फिल्म रामायण महाकाव्य पर आधारित है। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी।