लॉरियल पार्टी में दिखा ऐश्वर्या राय का नया लुक, शिमरी ड्रेस में लगीं बेहद खूबसूरत

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का कान्स 2022 की स्पेशल पार्टी का नया लुक सामने आया है। यह पार्टी लॉरियल पेरिस की 25वीं एनिवर्सरी के मौके पर आगेर्नाइज की गई थी। ऐश्वर्या लॉरियल पेरिस की ब्रांड एम्बेसडर हैं। ऐसे में इस इवेंट की शान ऐश्वर्या राय ही रहीं। ऐश्वर्या ने इस डिनर पार्टी में शिमरी बॉडी हगिंग डबल शेडेड गाउन पहना। इस गाउन के साथ उन्होंने पिंक साटिन का कैप कैरी किया, जिसकी ड्रामेटिक स्लीव्ज ने उनके लुक को हाईलाइट किया। इस पार्टी में ऐश्वर्या के साथ उनके पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या भी नजर आए। जहां अभिषेक ब्लैक सूट में दिखे। वहीं आराध्या ने रेड फ्रॉक, रेड हेयर बैंड और रेड फुटवियर कैरी किया। सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें लिक्विड लिपस्टिक लगाकर उनके मेकअप को फाइनल टच दिया जा रहा है। पिंक न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक में ऐश्वर्या काफी खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि शिमरी ड्रेस के साथ ऐश्वर्या ने आपनी आई लुक को भी शिमरी ही रखा है। इस बार प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा को सेलिब्रेट किया जा रहा है। भारत को कान्स के लिए पहली बार कंट्री आफ आनर चुना गया है। दीपिका पादुकोण को इस साल फेस्टिवल का जूरी मेंबर चुना गया है। वहीं कंट्री आफ आनर के रूप में भारत से इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट मिनिस्टर अनुराग ठाकुर डेलिगेशन को लीड कर रहे हैं।