10 जून को रिलीज होगी अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’

एक्टर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो गई है। अक्षय कुमार ने फिल्म से अपना नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। साथ ही अक्षय ने अपने नए पोस्टर के अलावा इस पीरियड ड्रामा फिल्म से सोनू सूद, संजय दत्त और मानुषी छिल्लर का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर भी फैंस के साथ शेयर किया है। फिल्म को 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। अक्षय कुमार ने फिल्म से अपना नया पोस्टर शेयर कर लिखा, महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की ऐतिहासिक यात्रा 10 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में बड़े पर्दे पर आ रही है। इसके अलावा अक्षय ने फिल्म से अपने लुक का मोशन पोस्टर शेयर कर लिखा, पराक्रम में अर्जुन, प्रतिज्ञा में भीष्म, ऐसे महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका करने का सौभाग्य जीवन में कभी-कभी मिलता है। इस पोस्ट के बाद अक्षय कुमार ने फिल्म से सोनू सूद के किरदार का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर शेयर कर लिखा, बुद्धि में बुध, नीति में बृहस्पति, काव्य में कालिदास ऐसे महाकवि चंद वरदाई को प्रणाम। वहीं अक्षय ने फिल्म से संजय दत्त के किरदार का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर शेयर कर लिखा, वीरता में भीम, रणभूमि में नरसिंह ऐसे सम्राट पृथ्वीराज के काका और सामंत, काका कन्ह की विजय हो। एक्टर ने फिल्म से संजय दत्त के किरदार का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर शेयर कर लिखा, प्रण में अड़िग, प्रेम में पावन ऐसी राजकुमारी संयोगिता, भारत का गौरव है।

फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं मानुषी छिल्लर
डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के डायरेक्शन में बनी ‘पृथ्वीराज’ में अक्षय के अलावा सोनू सूद, संजय दत्त और मानुषी छिल्लर भी लीड रोल में हैं। इस ऐतिहासिक फिल्म में अक्षय महान सम्राट 'पृथ्वीराज चौहान' के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में सोनू सूद पृथ्वीराज चौहान के मित्र महाकवि ‘चंद वरदाई’, संजय दत्त ‘काका कन्ह’ और मानुषी छिल्लर कन्नौज की ‘राजकुमारी संयोगिता’ के किरदार में नजर आएंगी। पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को  CBFC से  U/A सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। इस फिल्म को यश राज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।