सबकुछ सही रहा तो मैं और अली अगले साल तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे: ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा जिनकी की हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘इनसाइड एज-3’ को आॅडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिला है। सीरीज में जरीना मलिक का किरदार निभाया है ऋचा ने उनकी माने तो क्रिकेट और ग्लैमर दोनों के लिए भारत का प्यार शो की सफलता का कारण है। ये सीरीज दो पहलुओं से मेल खाती है और एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करती है जो दर्शकों के एक बड़े हिस्से को आकर्षित करती है। हमारे देश में खेलों के प्रति अपार प्रेम है और यही बात ग्लैमर के लिए भी जाती है। इस सीरीज का मेन हीरो उसकी कहानी है। सालों से खेल और ग्लैमर हमेशा साथ-साथ चलते रहे हैं। बस फर्क इतना है कि किसी ने वास्तव में इन चीजों को एक साथ लाने और इससे एक कहानी बनाने के बारे में नहीं सोचा था। दोनों का एक साथ आना ही इस सीरीज की सफलता साबित हुई। 'इनसाइड एज' के मेकर्स ने इस कहानी को बखूबी समेटा है और इसे एक पूरी श्रृंखला बनाने के लिए पिरोया है। इतना ही नहीं, पहले की प्रयास फायदेमंद साबित हुए, इसलिए अब हम सीजन 3 में हैं। उन्होंने कहा कि मैं एक स्पॉनटिनियस एक्टर हूं, मेथड एक्टिंग मुझसे नहीं होती है। मुझे लगता हैं की मेथड एक्टिंग से कहीं-न-कहीं आपके दिमाग पर असर पड़ सकता है। यदि साल में मैं कोई 3 अलग-अलग किरदार निभाती हूं तो ऐसे में मैं कोई भी किरदार अपने दिल पर हावी नहीं होने दे सकती हूं। जाहिर हैं हमारी भी एक पर्सनल लाइफ हैं जिसे हमें जीनी है। यही वजह हैं की हर प्रोजेक्ट के बाद मैं अपना निभाया हुआ किरदार पीछे छोड़ देती हूं। यकीन मानिए मैं सिर्फ ईमानदारी से अपना काम करती हूं और सक्सेस-फेलियर से खुद को डीटैच रखती हूं। मेरे करियर में कुछ ही ऐसे सब्जेक्ट थे जिससे मैं थोड़ी बहुत अटैच थी-जैसे की मसान और मैडम चीफ मिनिस्टर। क्योंकि इस तरह की फिल्में समाज से जुडी हुई थी। बाकी एंटरटेनमेंट वाले सब्जेक्ट पर मैं बहुत सहेज होती हूं। यदि सब सही रहा तो इस साल के अंत तक मैं और अली शादी के बंधन में बंध जाएंगे। मेरे और अली की शादी के बारे में हर कोई जानना चाहता हैं हालांकि सच कहु तो हम दोनों के पास वक्त नहीं है। अली अब एक हॉलीवुड फिल्म कर रहे हैं और मैंने भी कुछ प्रोजेक्ट साइन किये हैं। शादी को लेकर अब तक हमने कुछ भी तय नहीं किया है। हां, वैसे पिछले कुछ महीनों में हमारे इंडस्ट्री में कुछ लोगों ने शादी की तो उन्हें देखकर मुझे भी यकीन हैं की मैं और अली भी ऐसे ही जल्दबाजी में शादी कर लेंगे (हंसते हुए) हम चाहते हैं की हमारे परिवार वाले हमारी शादी को एन्जॉय करें, सभी शामिल हो। लेकिन फिलहाल ऐसा कोई अवसर नहीं दिख रहा। उम्मीद करती हूं की हम जल्द से शादी की प्लानिंग शुरू करें और यदि सब सही रहा तो इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएं।