अली फजल नहीं होंगे फिल्म ‘फुकरे-3 ‘ का हिस्सा

कॉमेडी फिल्म 'फुकरे' इन दिनों अपनी तीसरी किस्त को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच बड़ी खबर ये सामने आ रही है कि 'फुकरे' के लीड स्टार अली फजल फैंस को 'फुकरे 3' में नहीं देखने को मिलेंगे। मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक अली फजल ने 'फुकरे' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त से पल्ला झाड़ लिया है। रिपोर्ट का कहना है कि ऐक्टर ने कई प्रोजेक्ट्स और डेट्स के चलते ये फैसला लिया है। हालांकि अभी कंफर्म खबरों का इंतजार है।

बताया जा रहा है कि अली फजल कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रहे हैं। फिलहाल उनके पास डेट्स नहीं हैं और इस वजह से वह 'फुकरे 3' से पीछे हट रहे हैं। अली फजल ने अपने नए प्रोजेक्ट्स के चलते 'फुकरे' फ्रेंचाइजी के लीड रोल से इंकार कर दिया है। अब ये देखना होगा कि अगर अली फजल इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे तो किसे ये महत्वपूर्ण रोल आफर किया जाएगा। वहीं ये भी देखना होगा कि अली फजल को मनाने के लिए मेकर्स कोई नया पैतरा अपनाते हैं या नहीं। बता दें फुकरे 3 में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी जैसी कलाकारों के होने की खबरें हैं। फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट इसे प्रड्यूसर करेगी और मृगदीप सिंह लांबा इसे डायरेक्ट कर रहे हैं। अली फजल की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह विशाल भारद्वाज की फिल्म 'खुफिया' से लेकर 'कांदाहार' जैसी कई फिल्मों में बिजी चल रहे हैं। इसके अलावा उनके पास हॉलीवुड फ्लिम 'डेथ आॅन द नाइल' भी है जिसका इन दिनों प्रमोशन चल रहा है।