मुंबई। आलिया भट्ट रणबीर कपूर हमेशा के लिए एक होने जा रहे हैं। अप्रैल के महीने में लवबर्ड्स सात फेरे लेने जा रहे हैं। शादी की तैयारियां चल रही हैं। वहीं अभिनेत्री शादी से पहले अपनी मूवी की शूटिंग में बिजी हैं। रणबीर भी अपनी मूवी के एक गाने की शूटिंग करके मुंबई लौटे हैं। दोनों की प्रोफेशनल वर्क की तस्वीरें वायरल हो रही है।
'गंगूबाई काठियावाड़ी' फेम आलिया भट्ट की अपकमिंग मूवी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है। वो इस वक्त इस मूवी की शूटिंग करती नजर आई हैं। एक्ट्रेस रणवीर सिंह के साथ इस मूवी के गाने की शूटिंग करती दिखाई दी हैं। ईटाइम्स ने शूटिंग सेट से तस्वीरें ली हैं। जिसमें आलिया भट्ट ब्लैक शिमर लहंगा में दिखाी दे रही हैं। वहीं रणवीर सिंह कुर्ता पजामा में दिख रहे हैं।
करण जौहर समेत ये स्टार दिखें
इसके साथ जया बच्चन और करण जौहर भी नजर आ रहे हैं। इस मूवी में करण को असिस्ट कर रहे सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि रणबीर कपूर भी हाल ही में लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग करके वापस लौटे हैं। वो श्रद्धा कपूर के साथ एक गाने की शूटिंग करते देखे गए थे।
आलिया और रणबीर की शादी के बाद होगी ग्रैंड पार्टी!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया और रणबीर कपूर 15 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधेंगे। इससे पहले प्री वेडिंग सेरेमनी होगी। शादी पाली हिल में स्थित एक्टर के घर वास्तु में होगी। जिसमें करीबी दोस्त और परिवार शामिल होंगे। शादी के बाद कपल रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेंगे। जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शिरकत करेंगे। हालांकि इस शादी को लेकर ना तो रणबीर ने कुछ बताया है और ना ही आलिया ने। इतना ही नहीं इनके परिवार के सदस्य भी चुप्पी साध रखे हैं।
नीतू कपूर ने साधी चुप्पी
इतना ही नहीं रणबीर कपूर की मां जो इन दिनों डांस दीवाने जूनियर की शूटिंग में बिजी हैं। उनसे पैपराजी बार-बार पूछ रहे हैं कि बेटे की शादी कब हो रही हैं। लेकिन वो कुछ भी बताने से इंकार कर रही हैं। उनका कहना है कि उन्हें खुद नहीं मालूम की उनका बेटा कब शादी कर रहा है।