ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी आलिया भट्ट की ‘डार्लिंग’

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ठ की फिल्म डार्लिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। आलिया भट्ट की बतौर निर्माता पहली फिल्म डार्लिंग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। फिल्म डार्लिंग को आलिया भट्ट ने प्रोड्यूस किया था और शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने को-प्रड्यूस किया है। यह फिल्म इस साल गर्मी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म डार्लिंग एक डार्क कॉमेडी है और मेकर्स को लगा कि फिल्म ओटीटी के जरिए अपने टारगेट आॅडियंस तक पहुंच पाएगी। कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ बातचीत चल रही थी और आखिरकार नेटफ्लिक्स को स्पेशल स्ट्रीमिंग के राइट्स मिले हैं। फिल्म डार्लिंग में आलिया भट्ट, शेफाली शाह, रोशन मैथ्यू और विजय वर्मा महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी मां-बेटी के रिश्ते के बारे में है। शेफाली शाह फिल्म में आलिया भट्ट की मां की भूमिका निभाती नजर आएंगी।