अल्लू अर्जुन की बेटी ने किया पापा का ग्रैंड वेलकम

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी बेटी अल्लू अरहा की एक फोटो शेयर की, जिसमें जमीन पर फूलों से 'हएछउडटए ठअठअ' लिखा हुआ था और अरहा उसके सामने खड़ी हुई थी। दरअसल अल्लू 16 दिन बाद अपनी दुबई ट्रिप से घर वापस लौटे, इस खुशी में उनकी बेटी ने घर पर उनका भव्य स्वागत किया। फोटो पोस्ट कर अल्लू ने लिखा, विदेश में 16 दिन रहकर लौटने के बाद सबसे स्वीट वेलकम। बता दें अल्लू की वाइफ का नाम स्नेहा रेड्डी है और उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम- अल्लू अरहा और अल्लू अयान है।