जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अगस्त्य के हाथ 'द आर्चीज' के बाद एक और बड़ी फिल्म लग गई है। इस फिल्म में अगस्त्य के साथ धर्मेंद्र काम करते नजर आएंगे। दरअसल, बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के 87वें जन्मदिन के मौके पर उनकी आगामी फिल्म 'इक्कीस' का एलान कर दिया गया है, जिसमें अगस्त्य नंदा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसका मतलब साफ है अमिताभ और धर्मेंद्र की जोड़ी के बाद अब फिल्मी पर्दे पर धर्मेंद्र और अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा दिखाई देगी। खास बात यह है कि इस फिल्म के लिए अगस्त्य ने वरुण धवन को रिप्लेस किया है।
धर्मेंद्र पाजी के जन्मदिन के मौके पर निर्माता दिनेश विजान ने अपनी आगामी फिल्म 'इक्कीस' का एलान किया है। इस फिल्म की कहानी परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी से प्रेरित है। फिल्म का निर्माण जहां दिनेश विजान कर रहे हैं, वहीं इसका निर्देशन श्रीराम राघवन करने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू की जाएगी। फिल्म में अगस्त्य नंदा एक अहम किरदार में दिखाई देंगे।