अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली की हर सोशल मीडिया पोस्ट या फैमिली और फ्रेंड्स की पोस्ट पर किए गए उनके कमेंट सुर्खियों में रहते हैं। इस बार नव्या के सफेद बाल चर्चा में हैं। नव्या ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट के साथ अपने व्हाइट हेयर्स के बारे में लिखा है। नव्या की पोस्ट को फैन्स और फॉलोअर्स काफी पसंद कर रहे हैं, वजह है उनका अनफिल्टर्ड पॉलिसी अपनाना। नव्या महज 25 साल की हैं और साड़ी में उनके एथनिक लुक के साथ उनकी बेबाकी ने सभी का दिल जीत लिया है। नव्या ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वे गुलाबी साड़ी पहने हुए हैं। साथ ही उन्होंने सिल्वर आॅक्सीडाइज्ड ज्वैलरी पहनी है। खुले बालों में नव्या के सफेद बाल आसानी से देख सकते हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए नव्या ने लिखा- मेरे सफेद बाल। इस पोस्ट के सामने आते ही उनके मामा अभिषेक बच्चन ने उन्हें गले लगाने का इमोजी पोस्ट किया। फैन्स ने भी नव्या के लिए अपना प्यार दिखाया।