टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक अंकिता लोखंडे इन दिनों अपने जीवन के सबसे खूबसूरत दौर का आनंद ले रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अदाकारा ने पिछले साल की 14 दिसंबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित ग्रैंड हयात होटल में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी की थी। विवाह के बंधन में बंधने के बाद पहली बार इस कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान अंकिता के साथ उनकी सास भी नजर आईं, जिनके सामने उन्होंने संस्कारी की बहू की इमेज को बरकरार रखते हुए बेहद एलिगेंट फिटिंग वाले कपड़े वेअर किए थे। अपने पति और सास-ससुर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचीं अंकिता लोखंडे ने इस दौरान न्यूली मैरिड वाइब्स को फ्लॉन्ट किया था। उन्होंने नारंगी रंग की साड़ी और हाथ में लाल चूड़ा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
अंकिता ने इस दौरान जो साड़ी पहनी थी, उसमें राजस्थानी स्ट्राइप प्रिंट देखा जा सकता है। ऑउटफिट का बेस एकदम प्लेन रखा था, जिसके बॉर्डर पर सुनहरे मोतियों का काम देखा जा सकता है। वहीं अंकिता ने साड़ी से मैच करता ब्लाउज ही डाला था। अंकिता लोखंडे ने इस साड़ी के साथ जूलरी को मिनिमल रखते हुए अपने लुक में एलिगेंस ऐड किया था। उन्होंने हाथों में जहां लाल चूड़ा पहना था, वहीं उनके गले में काले मोती से बना मंगलसूत्र था, जिसमें 5 बड़े हीरे लगे हुए देखे जा सकते थे। जुल्फे लहरा रहीं अंकिता की मांग में सिंदूर लगा था, जिसके साथ ही अदाकारा के हाथ में डायमंड की वेडिंग रिंग भी नजर आ रही थी। वहीं उन्होंने पैरों में सफेद स्लीक हील्स पहनी थी, जो एक कंट्रास्ट ऐड करती दिखीं। खैर, यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि शादी के बाद उनके चेहरे का निखार बहुत बढ़ गया है।