मुदस्सर अजीज की फिल्म में काम करेंगे अर्जुन कपूर!

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर निर्देशक मुदस्सर अजीज की फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। अर्जुन कपूर अंतिम बार फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नजर आये थे। बॉलीवुड में चर्चा है कि अर्जुन कपूर निर्देशक मुदस्सर अजीज के साथ काम करने जा रहे हैं। मुदस्सर अजीज काफी समय से अर्जुन कपूर को अपनी फिल्म में लेने के लिए बातचीत कर रहे थे। अर्जुन कपूर की इस फिल्म की शुरूआत इसी साल कर जाएगी। फिल्म को वाशु भगनानी और जैकी भगनानी प्रोड्यूस करेंगे। इसके अलावा अर्जुन कपूर ‘द लेडी किलर’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और ‘कोमाली और एफ 2’ के रीमेक में दिखाई देंगे।