अर्जुन कपूर मोटापे से अपनी लड़ाई में दो बार जीत हासिल कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने खुलकर बताया कि उन्होंने कैसे अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया अब वो देश के युवाओं के हेल्थ इश्यूज को मंच प्रदान करने जा रहे हैं। अर्जुन ने कहा-मैं हर किसी का आभारी हूं, जो लोगों ने मेरी मोटापे की जर्नी को सुना और स्वीकारा। गौरतलब है कि जब अर्जुन 16 साल के थे तब उनका वजन करीब 150 किलो था। इसके बाद उन्हें सलमान खान ने फिटनेस को लेकर मोटिवेट किया था। अर्जुन ने कहा- लाइफ वैसे भी अपने स्ट्रगल्स को संजोते हुए उस पर जीत हासिल करने और मालिक बनने का नाम है। तभी मैंने जज किए जाने के डर को मन में नहीं रखा। अपने मोटापे की जर्नी के बारे में खुलकर बात की। मैं अब देश के उन युवाओं को एक प्लेटफॉर्म देना चाहता हूं, जहां वो खुलकर अपने अपने हेल्थ इश्यूज के बारे में बात कर सकें। अर्जुन बोले- मैं एक ऐसा अभियान शुरू करना चाहता हूं, जो लोगों को अपनी समस्याओं और मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात करने का एक मंच प्रदान करे। मैं आने वाले महीनों में इस दिशा में काम करूंगा और एक ऐसा एक्शन प्लान बनाउंगा, जिससे लोगों का भला हो। अधिकांश लोगों के लिए यह संघर्ष निरंतर चलता है। चाहे आप सेलिब्रिटी हों या नहीं, ऐसी समस्याओं में फंस जाना बिल्कुल आम है। अर्जुन ने कहा- "हर किसी को खुद के लिए काम करते रहना होता है। हर किसी के पास परफेक्ट जेनेटिक्स और मेटाबोलिज्म नहीं होती। मैं जो बता रहा हूं, वो कई अन्य लोगों की भी कहानी है। मुझे उम्मीद है कि मेरी बात से इस महत्वपूर्ण समस्या की ओर लोगों का ध्यान जाएगा।