अथिया शेट्टी और केएल राहुल अगले साल करेंगे शादी 

अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल अपने रिलेशन की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आए दिन दोनों की शादी की खबरें भी आती हैं। केएल राहुल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से अगले साल जनवरी में शादी करेंगे।
न्यूजीलैंड टूर के बाद होगी शादी : अगले साल अथिया से शादी करेंगे। कपल T-20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड टूर के बाद शादी महाराष्ट्र में करेगा। यही बात मुझसे अथिया के परिवार की तरफ से भी बताई गई है। राहुल-अथिया की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले जहान में होगी। बता दें, कपल 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

शादी के कुछ फंक्शन कपल के घर में होंगे : अथिया और राहुल मुंबई के बांद्रा स्थित पाली हिल में संधु पैलेस नाम की बिल्डिंग में सी-फेसिंग 4BHK अपार्टमेंट में साथ रह रहे हैं। 
कुछ दिनों पहले इसी घर में वेडिंग ऑर्गनाइजर्स भी रेकी के लिए गए थे। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं 
शादी के कुछ फंक्शन इस घर में होगें। हालांकि अभी तक शादी की तारीख तय नहीं हुई है।