‘ब्रह्मास्त्र 2’ पर अयान मुखर्जी ने किया बड़ा खुलासा

ब्रह्मास्त्र इन दिनों अपनी कमाई की वजह से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। जैसा कि यह सबको पहले से ही पता है कि यह फिल्म तीन पार्ट में पूरी होगी। फिल्म के आखिरी में ब्रह्मास्त्र के दूसरे भाग की घोषणा भी की गई है, इस बीच डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के दूसरे भाग पर खुलकर बातचीत की है। इस बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि उनका लक्ष्य ब्रह्मास्त्र पार्ट टू को दिसंबर 2025 तक रिलीज करने का है। हालांकि उन्होंने अभी तारीख की घोषणा नहीं की है। उन्होंने कहा, 'हमारे पास हमारा लक्ष्य है। हम इस फिल्म को बनाना चाहते हैं और अब से तीन साल बाद इसे रिलीज करना चाहते हैं। फिल्म के पहले भाग में काफी समय लगा लेकिन अब हमने यह भी सीख लिया है कि इस तरह की फिल्में कैसे बनाई जाती हैं।'

अयान ने आगे कहा कि सीक्वल की स्क्रिप्ट पर पार्ट वन से ही काम चल रहा है। बता दें कि अयान ने इस फिल्म पर लंबे समय तक काम किया है। इस फिल्म के वीएफएक्स से लेकर उनके डायरेक्शन तक की जमकर तारीफ हो रही है।