साउथ एक्टर नागार्जुन की एक्स बहू और एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु ने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा : द राइज' में एक आइटम सांग किया है। गाने में समांथा काफी हॉट एंड ग्लैमरस लग रही हैं। समांथा की परफॉर्मेंस को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। इसी बीच आइटम सॉन्ग को लेकर समांथा ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि सेक्सी दिखने के लिए भी खूब मशक्कत करनी पड़ती है।
समांथा ने इसी गाने से अल्लू अर्जुन के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- मैंने अच्छा बुरा दोनों किया, कभी मस्ती मजाक किया तो कभी सीरियस भी हुई। मैंने चैट शो भी होस्ट किया। ये सब करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन सेक्सी होना एक अलग ही लेवल का हार्ड वर्क है। बता दें कि समांथा ने फैमिली मैन 2 में काम किया है, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया है।