बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले, कौन होंगे शो के टॉप 4 फाइनलिस्ट 

नई दिल्ली,

टीवी के सबसे कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 15 का जिस तरह धमाकेदार आगाज हुआ था, शो का ग्रैंड फिनाले भी उतना ही मजेदार होने वाला है. बस कुछ घंटों का इंतजार और फिर आपके सामने सीजन 15 का विनर होगा. 29-30 जनवरी को फिनाले एपिसोड टेलीकास्ट किया  जाएगा.

टॉप 6 में रश्मि देसाई, निशांत भट्ट, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा पहुंचे हैं. इन 6 लोगों में से किसी एक को विनर की ट्रॉफी मिलेगी. विनर कौन बनेगा ये जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. लेकिन शो के टॉप 4 फाइनलिस्ट कौन होंगे, ये जानकारी हम आपको जरूर दे सकते हैं. बिग बॉस के फैनक्लब अकाउंट्स पर फिनाले एपिसोड से डिटेल्स लीक हुई हैं. जिनमें बताया गया है कि कौन टॉप 4 बने हैं.

कौन हैं टॉप 4 कंटेस्टेंट्स?
दावा है कि टॉप 4 में करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल, तेजस्वी  प्रकाश और शमिता शेट्टी पहुंचे हैं. रश्मि देसाई को सबसे कम वोट मिले. वो छठे नंबर पर रहीं. वहीं निशांत भट्ट ने पैसों का ब्रीफकेस लेने का फैसला किया. अब फैनक्लब के इन दावों में कितनी सच्चाई है ये तो शो ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा. पर इतना जरूर है कि अगर ये दावा सच हुआ तो रश्मि और निशांत के फैंस काफी निराश होने वाले हैं.

बिग बॉस के फिनाले एपिसोड में एक्स बीबी विनर्स भी नजर आएंगे. गौतम गुलाटी, श्वेता तिवारी, रुबीना दिलैक, गौहर खान और उर्वशा ढोलकिया शो में आकर सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज गिल के साथ मिलकर ट्रिब्यूट देंगे. बिग बॉस का ये फिनाले एंटरटेनिंग होने के साथ साथ इमोशनल भी होने वाला है.