Bigg Boss 16 में हर दिन कुछ न कुछ नया और मजेदार देखने को मिल रहा है। ताजा एपिसोड में घर की कैप्टंसी के लिए टास्क के साथ अर्चना और स्टैन के बीच जमकर बहस देखने को मिली। शो की शुरुआत में बिग बॉस एंथम से हुई। इसके बाद टीना और अर्चना के बीच नोंक झोंक दिखी। वहीं, शो में आगे बिग बॉस ने सभी को लिविंग एरिया में बुलाकर नए कैप्टन के चुनाव के लिए एक टास्क दिया।
बिग बॉस ने घरवालों को बताया कि इस बार सेफ सदस्य के बीच यह टास्क होगा। इसके बाद बिग बॉस ने सभी को गेम के रूल समझाए और साजिद खान को इस टास्क का संचालक बनाया। टास्क के मुताबिक जिस भी सदस्य के बास्केट में ज्यादा बॉल होंगी वह घर का नया कैप्टन बनेगा। इसके बाद टास्क शुरू हो गया। यह गेम प्रियंका, निमृत, अब्दु और स्टैन के बीच था। इस बीच टास्क के दौरान प्रियंका और साजिद के बीच बहस भी देखने को मिली। इस दौरान प्रियंका साजिद से कहती नजर आईं कि चीटिंग का माहौल मत बनाइए। टास्क खत्म होने तक अब्दु के बास्केट में चार गेंद थीं, वहीं प्रियंका के बास्केट में केवल तीन ही बॉल दिखीं।
इसके बाद गेम के संचालक साजिद खान अब्दु को विजेता घोषित कर दिया। साजिद के फैसले के बाद बिग बॉस अब्दु को घर का नया कैप्टन नियुक्त कर दिया। शो में आगे अर्चना और स्टैन के बीच जमकर झगड़ा देखने को मिला। सफाई को लेकर अर्चना स्टैन को बोलना शुरू किया, लेकिन बात आगे काफी आगे बढ़ गई। यह लड़ाई मां-बाप तक पहुंच गई। इसके बाद अर्चना और शिव का भी झगड़ा हो गया। शो में आगे स्टैन को शिव तो अर्चना को साजिद समझाते नजर आए।