Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता के बदले तेवर, सलमान खान पर साधा निशाना…

'Bigg Boss 16' से बेघर हो चुके कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। शो से अंकित का सफर तो खत्म हो गया है, लेकिन उनकी सबसे अच्छी दोस्त प्रियंका चाहर चौधरी अभी भी घर में ही हैं। ऐसे में वह प्रियंका का खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं और दोस्त के लिए उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान पर भी निशाना साधा है।

अंकित गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियंका के लिए एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सलमान खान की फटकार की बात कर रहे हैं। वीडियो में अंकित ने कहा, 'प्री हाय, मुझे पता है कि घर में बेवजह तुम्हें टारगेट किया जा रहा है। वीकएंड का वार पर भी बिना किस कारण तुम्हें फटकार लगाई जा रही है। मैं सच में ये दुआ करता हूं कि काश मैं वहां होता, लेकिन बैड लक कि मैं तुम्हारे लिए घर में नहीं हूं। लेकिन मुझे पता है कि तुम बहुत स्टॉन्ग हो। तुम ये सब अच्छे से हैंडल कर लोगी और एक बॉस की तरह प्राइड के साथ बाहर आओगी।'

इसके आगे अंकित ने कहा, 'तुम चिंता मत करो और अपना ध्यान रखो, हम सभी हैं बाहर तुम्हारा सपोर्ट करने के लिए। फैन क्लब भी तुम्हारे सपोर्ट में हैं, तो तुम चिंता छोड़कर जल्दी से जीत कर बाहर आ जाओ। हम सभी मिलकर तुम्हारी जीत को सेलिब्रेट करेंगे।' वीडियो में अंकित ने सलमान खान पर निशाना साधा, जिन्होंने वीकएंड पर प्रियंका को फटकार लगाई थी।

दरअसल, सलमान खान ने वीकएंड का वार में प्रियंका को काफी कुछ कहा था। उनका कहना था कि प्रियंका ने शालीन और अर्चना की लड़ाई को बढ़ाया। उन्होंने आग में घी डालने जैसा काम किया। साथ ही सलमान ने प्रियंका की बात भी नहीं सुनी और उन्हें चुप करा दिया। इतना ही नहीं प्रियंका के साथ सलमान का यह रवैया फैंस को भी पसंद नहीं आ रहा है और वह भी इसपर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।

Exit mobile version