Bigg Boss 16 : गौतम विग को पसंद करती हैं ब्यूटी क्वीन मान्या सिंह!

टीवी के बहुचर्चित रियलिटी शो Bigg Boss 16 के नए सीजन में दर्शकों को हर दिन कुछ ना कुछ मनोरंजक और धमाकेदार देखने को मिल रहा है। पूरी इसी क्रम में रविवार को प्रसारित एपिसोड में इस बार फिर दर्शकों को काफी कुछ हंगामेदार देखने को मिला।

एक तरफ अर्चना गौतम शुरुआत से ही शो में एंटरटेनर बनी नजर आ रही हैं तो वहीं मान्या सिंह घर में कहीं गुम हो चुकी हैं। रविवार को प्रसारित हुए एपिसोड में शेखर सुमन के स्पेशल सेग्मेंट बिग बॉस की बुलेटिन शेखर सुमन ने भी मान्या को यह सलाह दी कि वह कुछ करें और खेल में लौट आए। शेखर ने यह भी कहा कि वह खुद मिस इंडिया रह चुकी हैं लेकिन अब पूरा देश उन्हें शो में मिस कर रहा है।

इससे पहले अर्चना ने भी मान्या को यह सलाह दी थी कि वह खेल में बने रहने के लिए कुछ करती रहें, क्योंकि जब सृजिता जैसा कंटेस्टेंट शो से बाहर हो सकता है तो अगला नंबर उन लोगों का भी हो सकता है। इसके अगले ही दिन गार्डन एरिया में अर्चना मान्या के बारे में फालतू बात करती नजर आईं, जिस पर टीना मान्या का बचाव करती दिखीं लेकिन अर्चना की फालतू बातें सुन मान्या को मुस्कुराते देख टीना को काफी बुरा लगा। टीना ने कहा कि उन्हीं का सपोर्ट कर रही है और वह उन पर हंस रही हैं। 

इस पर मान्या कहती हैं कि उन्होंने किसी से भी नहीं कहा कि कोई उनके पक्ष में बात करें। इसके बाद मान्य जाकर अर्चना को भी फटकार लगाती है जिस पर अर्चना जवाब देते हुए कहती हैं कि मान्या को आज का कंटेंट मिल गया है। इतना ही नहीं रविवार के एपिसोड में मान्या ने खुद से जुड़ा एक बड़ा खुलासा भी किया। उन्होंने निमृत को यह बताया कि सौंदर्या गौतम को लाइक करती हैं, लेकिन वह खुद भी गौतम को पसंद करती हैं, लेकिन उन्होंने कभी इस बारे में बात नहीं की क्योंकि सबको यह लगेगा कि वह सौंदर्या से जल कर रही हैं।