Bigg Boss 16: छोटे पर्दे का चर्चित और विवादित रियलिटी शो Bigg Boss 16 वां सीजन अब अपना आधे से भी ज्यादा सफर पूरा कर चुका है। जहां शो में पहले सुंबुल, टीना और शालीन के माता-पिता का सामना हो चुका है, वहीं अब एक और कंटेस्टेंट की मम्मी ने अपनी बेटी का पक्ष रखते हुए वीजे एंडी की क्लास लगाई है। निमृत कौर आहलुवालिया की मम्मी इंद्रपीत कौर ने वीजे एंडी को जमकर फटकार लगाई है। दरअसल, वीजे एंडी ने निम्रत कौर को कई बार बॉडी शेम करने के साथ-साथ उन्हें रोती सरदारनी भी कहकर पुकारा है। ऐसा करने की वजह से वीजे एंडी निमृत की मम्मी के निशाने पर आ गए हैं।
बिग बॉस 7 का हिस्सा रह चुके छोटे पर्दे के मशहूर वीडियो जॉकी वीजे एंडी उर्फ विजय कुमार 'बिग बॉस 16' की कंटेस्टेंट निमृत कौर का मजाक उड़ाना भारी पड़ गया है। एंडी को अपनी वीडियोज में कई बार निमृत का मजाक उड़ाते देखा गया है। लेकिन इस बार वीजे एंडी ने अपनी लाइन क्रॉस करते हुए अभिनेत्री को रोती सरदारनी और भालू कह डाला है। ऐसे में अब वीजे एंडी पर निमृत की मां का गुस्सा फूटा है। निमृत की मां ने एंडी की क्लास लगाते हुए कहा, 'एंडी हमेशा से ही बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को लेकर अपनी राय रखते आए हैं। वह हर साल ऐसा करते हैं, जबकि वह खुद भी उस शो के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। मुझे हमेशा से लगता था कि वह एक प्रोग्रेसिव सोच के इंसान हैं, जो बॉडी शेमिंग, या इंनसेंसिटिव तरीके से किसी को ट्रोल करने में विश्वास नहीं करते हैं। लेकिन अब जो वह कर रहे हैं वह कॉमेडी नहीं है। मैं माफी चाहती हूं लेकिन अब जो भी वह कर रहे हैं कॉमेडी के नाम पर वह बहुत निचले दर्जे का है।'
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बोला, 'एंडी बॉडी शेमिंग कर रहे हैं और किसी के करियर चॉइस पर कमेंट कर रहे हैं। वह जिस शो की बात कर रहे हैं, वह उस चैनल का सबसे पॉपुलर शो रहा है। निमृत जिस शो के साथ जुड़ी थीं, वह चैनल पर चलने वाले सबसे सक्सेसफुल शोज में से एक रहा है। लेकिन जिस तरह से वह सरदारनी वर्ड का मजाक उड़ा रहे हैं, उस तरह वह सिख समुदाय को टार्गेट कर रहे हैं। मुझे लगता है कि एंडी जैसा इंसान जो इंडस्ट्री में इतना पॉपुलर है, उसे अपनी सीमाएं पता होनी चाहिए और फेम हासिल करने के लिए घटिया हथकंडों का सहारा नहीं लेना चाहिए।'
निमृत की मां यहीं नहीं रुकी वह इतना गुस्सा थीं कि उन्होंने वीजे एंडी को याद दिला दिया की उनमें भी कमी है और उनके ऊपर भी अंगुलियां उठ सकती हैं। वह बोलीं, 'मैं सच में मानती हूं कि किसी को बॉडी शेमिंग करने या निमृत द्वारा किए गए शो को नीचा दिखाने से वह सोचते हैं कि कुछ कमा सकते हैं तो ऐसा नहीं होता है। अगर आप किसी पर अंगुलियां उठाते हैं, तो चार अंगुलियां आपकी तरफ उठती हैं। वह जो कुछ भी कर रहे हैं वह बहुत खराब है और मुझे उम्मीद है कि उन्हें कुछ तो समझ आएगी।'