Bigg Boss 16 : सलमान खान ने लगाई घरवालों की क्लास

 बिग बॉस 16 का शुक्रवार का वार टीवी पर प्रसारित हुआ। इस अवसर पर सलमान खान 15 दिनों के बाद घरवालों से रूबरू हो रहे थे। दरअसल उन्हें डेंगू हो गया था। इसके चलते वह पिछले सप्ताह घर वालों से मिल नहीं पाए थे। हालांकि अब वक्त स्वस्थ है और घरवालों की जमकर क्लास लेते नजर आएं। इस बीच वह घर वालों के साथ कई विषयों पर मस्ती भी करते हैं। बिग बॉस के मेकर्स ने कई प्रोमो जारी किए थे। इसमें सलमान खान को हर प्रतियोगी को उसके पिछली सप्ताह की परफॉर्मेंस के आधार पर उसे डांटते या पुचकारते हुए देखा जा सकता है। सलमान खान इस अवसर पर अंकित गुप्ता और सुम्बुल तौकीर की जमकर क्लास लेते हैं। वहीं वह गौतम सिंह को एक चैलेंज भी देते नजर आते हैं। वहीं कटरीना कैफ अपनी आगामी फिल्म फोन भूत का प्रमोशन करने बिग बॉस के मंच पर आने के संकेत भी मिलते है। वहीं वह सलमान खान के साथ डांस भी करती नजर आएंगी।