Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर हर दिन उथल-पुथल देखने को मिलती है। शो की शुरुआत में विकास और अर्चना के बीच जमकर बहस देखने को मिलती है। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ जाती है कि बात बाप तक पहुंच जाती है। वहीं, अर्चना विकास को यह तक कह देती हैं कि वह पिता नहीं बन सकते। शो में आगे खाने के लिए घरवालों के बीच जबर्दस्त बहस देखने को मिलती है। अर्चना शालीन को ज्यादा सब्जी देने से मना कर देती है। इस बात पर शालीन बुरा मान जाते हैं। धीरे-धीरे इस मुद्दे पर बात बढ़ जाती है। इस दौरान अर्चना शालीन पर पर्सनल टिप्पणी करने लगती हैं। जिसके बाद शालीन अपना आपा खो बैठते हैं और घर की चीजें फेंकने लगते हैं। शो में आगे शालीन बार बार कैमरे के सामने आकर बिग बॉस से रिक्वेस्ट करते हैं कि उन्हें कंफेशन रूम में बुलाया जाए। इस दौरान घरवाले शालीन को समझाते नजर आते हैं। वहीं, शालीन लगातार रोते दिखते हैं। इस पूरे बवाल के बाद रात में साजिद, शिव और स्टैन आपस में बात करते नजर आते हैं।
इस बीच साजिद कहते हुए दिखते हैं कि शालीन में सच में रो रहा है तो भी लग रहा है कि वह एक्टिंग कर रहा है। शो में आगे अर्चना को अपनी गलती का अहसास होता है और वो विकास को सॉरी बोलती नजर आती हैं। वहीं, विकास उन्हें कहते हैं कि उन्हें इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। दूसरी तरफ शालीन प्रियंका से टीना से बात करते हुए दिखते हैं। एपिसोड के आखिर में अब्दु निमृत को इग्नोर करते दिखते हैं, जिससे वह काफी दुखी नजर आता हैं। इस बारे में निमृत सुंबुल से बात करती दिखती हैं।