बिग बॉस हाउस में इस बार कुछ कंटेस्टेंट ऐसे हैं जिन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है कि बाहर उनकी छवि कैसी बन रही है। वो ना जाने किस गुरूर में बिग बॉस हाउस के भीतर रह रहे हैं। कंटेस्टेंट शालीन भनोट के साथ भी कुछ ऐसा ही है। शालीन जब से बिग बॉस हाउस में आए हैं तबसे उनके झगड़े और विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे। हाल ही में शालीन फिर एक बार एक सम्मानित व्यक्ति से बदतमीजी करते दिखे।
शालीन की सेहत को ध्यान में रखते हुए बिग बॉस ने घर के भीतर एक डॉक्टर भेजा। शालीन बातचीत के दौरान डॉक्टर से ही बदतमीजी करने लगे। शालीन बिग बॉस हाउस में इस डॉक्टर को यह समझाने लगे कि उन्हें बिग बॉस की टीम से क्या कहना है। शालीन ने बताया कि वह टीम को बताएं कि उन्हें किस तरह की डायट की जरूरत है।
'तुम मेरा इलाज करने लायक नहीं हो'
इसके कुछ ही देर बाद शालीन भनोट अपना स्टैंडर्ड और भी ज्यादा डाउन करते दिखाई पड़े। उन्होंने डॉक्टर की क्वालिफिकेशन और डिग्री को लेकर सवाल कर डाला। शालीन ने डॉक्टर से कहा कि तुम मेरा इलाज करने लायक नहीं हो। तुमने कौन सी डिग्री ली है? क्या पढ़ा है, MBBS पढ़ा है? जाकर उनकी टीम को बताओ कि तुम मुझे हैंडल करने लायक नहीं हो।