Bigg Boss 16 : कैमरे के सामने सौंदर्या और श्रीजिता ने किया लिपलॉक Kiss…

टीवी के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस में आए दिन दर्शकों को हंगामा देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में अर्चना गौतम और शालीन भनोट के बीच जबर्दस्त लड़ाई देखने को मिली, जिसमें गुस्से में आग बबूला होकर शालीन घर में चीजें फेंकने लगते हैं। वहीं, श्रीजिता डे और सौंदर्या शर्मा ने कुछ ऐसे किया कि हर जगह दोनों के ही चर्चे हो रहे हैं। बिग बॉस 16 का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शिव ठाकरे, अब्दु रोजिक, सौंदर्या शर्मा और श्रीजिता डे नजर आ रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड के इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि श्रीजिता और सौंदर्या एक दूसरे को लिकलॉक करती हैं, जिसे देख शिव और अब्दु चौंक जाते हैं। दरअसल, दो दिन से सौंदर्या और श्रीजिता का झगड़ा चल रहा होता है और अभी दोनों में सुलह होती है, जिसके बाद वे शिव और अब्दु के साथ मिलकर हंसी मजाक कर रही होती हैं कि इसी बीच वे लिपलॉक कर लेती हैं।

इसके बाद सौंदर्या अब्दु से पूछती हैं कि क्या वह उन्हें ऐसे करते देखकर डर गया, जिस पर अब्दु अपने अंदाज में कहते हैं कि पागल है क्या? तभी सौंदर्या और श्रीजिता, शिव और अब्दु से ऐसा करने के लिए कहती हैं लेकिन दोनों मना कर देते हैं। वहीं, लेटेस्ट एपिसोड में अर्चना और शालीन की लड़ाई ही मेन हाईलाइट में रही। अर्चना ने शालीन को सब्जी देने से मना कर देती है। इस बात पर शालीन बुरा मान जाते हैं और धीरे-धीरे यह बात झगड़े में बदल जाती है। अर्चना शालीन पर पर्सनल टिप्पणी करती हैं, जिसके बाद शालीन अपना आपा खो बैठते हैं और घर की चीजें फेंकने लगते हैं। शालीन कंफेशन रूम में बुलाने की मांग करते हैं और रोने लगते हैं।